Category Archives:  Spiritual

Vastu: ये उपाय लाएंगे घर में सकारात्मकता, हर ओर से आएगी खुशियां

Jun 16 2020

Posted By:  Sunny

हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत बड़ा महत्व है | हमारे घर से जुड़ा वास्तु हमारी खुशियों का प्रतीक है | यदि घर में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष हो, तो व्यक्ति को दुखो का सामना करना पड़ता है | क्योंकि उसके घर में नकारात्मकता बढ़ने लगती है, और सकारात्मकता कम होने लगती है | ऐसे में वास्तु शास्त्र में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने और नकारात्मकता को दूर करने के कई उपाय बताये गए है |


> वास्तु में घर के मुख्य द्वार की दिशा पूर्व या उत्तर मानी गयी है | यदि आपके घर का मुख्य द्वार इस स्थिति में नहीं है, तो आप अपने घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक, ॐ या गणेश जी की मूर्ति लगाए |



हिन्दू में धर्म तुलसी का बहुत महत्व है | ये घर में नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मकता का प्रवाह करती है | ऐसे में आप अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा अवश्य लगाए |

यदि आप नकारात्मक ऊर्जा को घर में प्रवेश करने से रोकना चाहते है, तो इस बात का ध्यान दे कि आपके घर के खिड़की दरवाजे अंदर की ओर खुले |

घर में बेकार पड़े सामान और कबाड़ को जल्द से जल्द घर से निकल दे, ये नकारात्मकता को बढ़ाते है |

यदि आप चाहते है कि आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहे तो आप घर में तिजोरी को इस तरह रखे कि आपकी तिजोरी का दरवाजा उत्तर-पूर्व की ओर खुले |

घर में नकारात्मकता को दूर करने के लिए सुबह और शाम के वक़्त घर में सुगंधित वस्तुओ को जलाना चाहिए और उनकी खुशबु घर के हर कोने में फैलनी चाहिए |

आप सुबह और शाम के वक़्त घर में ॐ का उच्चारण करे और शंख का वादन करे | इनकी ध्वनि से नकारात्मकता दूर भागती है |

घर में किसी भी सामान को फैला कर ना रखे | घर में इधर उधर फैली चीजे और टूटी हुयी चीजे नकारात्मकता फैलाती है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर